EDITOR-IN-CHIEF- Sanjeev Pahwa
सेवा में,
श्रीमान जिला कृषि अधिकारी लखीमपुर खीरी
विषय : ऋण मोचन योजना मैं पात्रता के बावजूद शामिल न किए जाने के संबंध में
महोदय,
सादर निवेदन है कि प्रार्थी ने कृषि ऋण के लिए बैंक से ऋण लिया था जिसकी की अदायगी में प्रार्थी को समस्या आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की ऋण मोचन योजना के अंतर्गत प्रार्थी किसान पात्र कर्जदार है लेकिन इसके बावजूद भी प्रार्थी का नाम ऋण मोचन योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया जो कि सरकार के आदेश के खिलाफ है। प्रार्थी के आधार कार्ड,ऋण खाता, बचत खाता, व जमीन का विवरण निम्नलिखित है।
अतः आपसे सादर निवेदन है कि प्रार्थी को ऋण मोचन योजना में शामिल कर प्रार्थी के बकाया कर्ज को माफ करने की कृपा करें।
1 आधार कार्ड संख्या 222904261404
2 कृषि ऋण खाता( इलाहाबाद यू पी ग्रामीण बैंक लकेसर) संख्या 502003
3 बचत खाता (इलाहाबाद यू पी ग्रामीण बैंक लकेसर) संख्या 112539
4 खतौनी ग्राम बेल परगना खीरी तहसील लखीमपुर गाटा संख्या 815 रक्बा 1.2140 खाता स0 00168
महान कृपा होगी।
प्रार्थी
दिनेश कुमार
पुत्र मंगू लाल निवासी ग्राम बेल विकासखंड व तहसील लखीमपुर जिला खीरी।
मोबाइल सं0 7800109340