EDITOR-IN-CHIEF- Sanjeev Pahwa
सेल लेटर
मैंने अपनी एक टाटा इंडिका विस्टा कार मॉडल 2009 रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 AU 4921 आज दिनांक 10 मार्च 2018 को समय लगभग 6:30 बजे शाम को मोहम्मद समीर पुत्र समसुद्दीन खान निवासी लहरपुर थाना लहरपुर तहसील लहरपुर जिला सीतापुर जिनका की मोबाइल नंबर है व आई डी न0 है। ₹30000 का नगद भुगतान लेकर बेच दी है। अब इस गाड़ी के संबंध में कोई भी भुगतान शेष नहीं है। गाड़ी की बिक्री के बाद से गाड़ी से संबंधित सभी प्रकार की जिम्मेदारियां खरीददार मोहम्मद समीर उपरोक्त की होंगी। मोहम्मद समीर उपरोक्त गाड़ी को अपने नाम से परिवहन विभाग से ट्रांसफर करा लें मुझे इसमें कोई आपत्ति ना होगी। रसीद लिख दी है ताकि सनद रहे तथा वक्त जरूरत पर काम आए।
कपिल कुमार वर्मा पुत्र श्री कमलेश कुमार वर्मा निवासी शिव कॉलोनी लखीमपुर थाना कोतवाली सदर तहसील लखीमपुर जिला खीरी। मोबाइल न0 9984096000